धनबाद(DHANBAD): धनबाद के लिए बीता रविवार Black-Black and Black Sunday साबित हुआ. एक ही सड़क पर दिन के ढाई बजे मारुति वैन और कंटेनर के टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई, तो ऐसी सड़क पर रात 9 बजे महेशपुर मोड पर तीन ट्रको में आपस में टक्कर हो जाने से एक खलासी की मौत हो गई. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में जीटी रोड पर रॉन्ग ड्राइविंग ने दोपहर 2:30 बजे तीन लोगों की जान ले ली और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जीटी रोड पर गलत लेन से बरवाअड्डा से राज गंज जा रही मारुति वैन को तेज रफ्तार से बरवाअड्डा की ओर आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में वैन कंटेनर में फंस गई. कंटेनर उसे घसीटते हुए लगभग 200 फीट तक ले गया. इस घटना में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
कंटेनर चालक गाडी लेकर भगा ,फिर पकड़ाया
हादसे के बाद कंटेनर चालक गाडी लेकर गोविंदपुर की ओर भगा. सूचना पर गोविंदपुर पुलिस ने सड़क पर चेकिंग लगाकर जांच शुरू की. पुलिस को देख कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है, जबकि बरवाअड्डा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वैन को अपने कब्जे में ले लिया है. इस दुर्घटना में वैन चालक ड्राइविंग सीट पर फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से उसके शव को निकाला जा सका. एक शुभ काम के लिए झरिया के लोदना के लोग डोमनपुर जा रहे थे कि यह दुर्घटना हो गई. दूसरी घटना राजगंज थाना क्षेत्र के जरमुंडी स्थित जीटी रोड पर रविवार की रात लगभग 9 बजे हुई. तीन ट्रको में आपस में टक्कर हो जाने से एक खलासी की मौत हो गई. चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. चालक उत्तर प्रदेश का बताया गया है. चालक ट्रक में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. उसका इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है. स्थिति गंभीर बताई गई है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तोपचांची की ओर से आ रहा ट्रक के आगे का चक्का ब्लास्ट कर गया.
असंतुलित ट्रक ने खड़े दो ट्रको को मारी टक्कर
जिसके बाद ट्रक असंतुलित हो गया और एक लाइन होटल के सामने जीटी रोड पर खड़े ट्रको को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. चालक व खलासी ट्रक के अंदर ही दब गए. खलासी की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं चालक बुरी तरह से दब गया. घटना की सूचना पर ग्रामीण पहुंचे, राजगंज पुलिस भी पहुंची, काफी मिहनत के बाद क्रेन की मदद से चालक को बाहर निकाला गया. वैसे, तो जीटी रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है. जीटी रोड के किनारे लाइन होटल के सामने वाहन भी खड़े कर दिए जाते है. इस वजह से भी दुर्घटनाएं होती है. रविवार की रात की दुर्घटना का कारण भी तो यही बताया गया है. यहां यह कहना भी गलत नहीं होगा कि जीटी रोड पर ट्रको के खड़ा होने के लिए सर्विस लेन रोड उपलब्ध है. बावजूद ट्रक चालक होटल में भोजन करने के चक्कर में जीटी रोड पर ही बड़े वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिस वजह से दुर्घटनाएं होती रहती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+