जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के मानगो पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मानगो पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि दोनों ही अपराधी शहर में हथियारों की खरीद-बिक्री करवाने का काम किया करते थे. इन लोगों के पास से पुलिस ने पिस्टल और हथियार बनाने का सामान भी बरामद कीय है. दोनों अपराधी गोविन्द शर्मा और गोपाल साव पर पूर्व से ही थाने में मामला दर्ज था. देसी कट्टा बनाने और बेचने के मामले में गोविंद शर्मा पहले भी जेल जा चुका है.
बता दें कि, वरिय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि, मानगो के दाईगुट्टू में दो संदिग्ध अपराधी घूम रहें हैं. जिसके बाद पुलिस ने डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस टीम दोनों हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+