टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन फंगल की वजह से झारखंड का मौसम इन दिनों बदला हुआ नजर आ रहा है. आपको बताएं कि बंगाल की खाड़ी के के पश्चिमी और पूर्वी भाग में बने साईक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इसका जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है, लेकिन झारखंड पर भी इसका असर अब देखा जा रहा है. शनिवार की बात करें तो सरायकेला जिले में दिन भर बादल छाए रहे, वहीं धूप नहीं निकली, और बूंदाबांदी भी हुई.
आज झारखंड के इन चार जिलों में दिखेगा फंगल तूफान का असर
वहीं आपको बतायें कि आज जानी रविवार के दिन बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन फंगल की वजह से राज्य के दक्षिणी जिले जैसे सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में हल्की बारिश की सम्भावना जतायी गयी है. इन चारों जिलों में दिन के समय बारिश होने की वजह से लोगों को ठंड का एहसास होगा.वहीं दिन भर बादल छाए रहेंगे जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई गई है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम का हाल
आपको है बताये कि पहले मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई गई थी कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन फंगल का असर झारखंड पर आंशिक रूप से देखा जाएगा, लेकिन अब इसका जबरदस्त असर झारखंड पर देखने को मिल रहा है.पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क रहा, लेकिन सरायकेला और जमशेदपुर में दिन भर बादल छाए रहे,और बूंदाबांदी भी हुई. वही सबसे ज्यादा तापमान गोड्डा में 29.4 डिग्री सेल्सियस तो वहीं सबसे कम तापमान हजारीबाग में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसकी वजह से लोगों को कनकनी का एहसास हुआ.
4+