धनबाद(DHANBAD): देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया में बैकवर्ड क्लास ओबीसी कोल् इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना दबाव बढ़ा दिया है. लगातार कल्याणकारी योजनाओं की मांग की जा रही है. अभी हाल ही में कोल इंडिया मुख्यालय में कोल इंडिया स्तर की बैठक हुई. इस बैठक में ओबीसी संगठन के पदाधिकारियो ने ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम कराए जाने की वकालत की. बैठक में डब्ल्यू ओटी वेलफेयर ऑफिसर ट्रेनिंग पर्सनल कैडर की वैकेंसी चालू कर सीट भरने की भी मांग की गई. इसके अलावे स्टाफ और टीएडएस ग्रेड या ऊपर ग्रेड के कर्मचारियों को रेफरल अस्पताल में भर्ती होने पर सेमी प्राइवेट वार्ड की सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की गई.
कोल इंडिया के कर्मचारियों के बच्चों की मेडिकल सुविधा की उम्र 30 वर्ष करने, मेडिकल रेफर होने पर कर्मचारियों को होटल और दैनिक भत्ता दिए जाने, कर्मचारियों के रिटायरमेंट होने के बाद भी आवास में रह रहे कर्मचारियों को कुछ पैसा फिक्स करके आवास कर्मचारियों को दिए जाने, मेडिकली रेफर होने पर सहकर्मी को समान श्रेणी में यात्रा करने की अनुमति दिए जाने, कोल इंडिया में 40 वर्ष पूर्ण होने पर अधिकारियों की भांति कर्मचारियों को भी राशि या सम्मान दिए जाने, मेडिकल अनफिट लोगों को मेडिकल अनफिट करके आश्रित को नौकरी दिए जाने, समयबद्ध पदोन्नति देने, ओबीसी कर्मचारियों को नौकरी एवं पदोन्नति में 27 प्रतिशत आरक्षण देने, ओबीसी कर्मचारियों के जो बच्चे बाहर पढ़ रहे हैं, उन्हें बड़े शहरों में हास्टल की सुविधा मुहैय्या कराने समेत अन्य कई मांग की गई.
चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर प्रबंधक ने सहमति दी है. उक्त जानकारी ओबीसी एसोशिएशन के मीडिया प्रभारी राम नारायण ने दी है. कोल इंडिया बैठक में ओबीसी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जय बहादुर सिंह यादव, एसईसीएल से केंद्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार चंद्रा, केंद्रीय महासचिव मंगला सिंह यादव ,रामधन यादव, राम दुलार यादव ,सुभाष माली , आदि थे. शनिवार को बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता, डीपी कृष्ण मुरली रमैया, से वार्ता कर ओबीसी की समस्या से अवगत कराया गया. लोदना एरिया सभागार में ओबीसी एसोसिएशन की बैठक भी हुई.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+