धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के SNMMCH में मध्यप्रदेश के परिवार से नामांकन के नाम पर 11 लाख रुपए ठगने के मामले का अभी खुलासा हुआ ही था कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी में एडमिशन कराने के लिए कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में ठग सक्रिय हो गए हैं. लगता है कि कोयलांचल में ठगों का एक सशक्त गिरोह सक्रिय हो गया है. यह गिरोह नामांकन के नाम पर जरूरतमंद लोगों को मनचाहे ढंग से ठग रहा है.
पिछले दरवाजे से नामांकन का झांसा
बता दें कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी में एडमिशन प्रक्रिया बंद हो चुकी है. लेकिन ठग कह रहे हैं कि वह पिछले दरवाजे से नामांकन करा देंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति कह रहे हैं कि पीजी में नामांकन अब बंद हो गया है. इसके लिए अगर छात्रों से कोई ठग रहा है तो छात्रों को बचना चाहिए. छात्रों को यह समझना होगा कि ठग विश्वविद्यालय में एडमिशन नहीं करा सकते हैं.
क्या था SNMMCH के नाम पर ठगी का मामला
बता दें कि मध्यप्रदेश के परिवार को धनबाद बुलाकर SNMMCH के ENT विभाग के कमरे में 6 लाख रूपए नगद लिए गए. उसके बाद अलग-अलग किश्तों में राशि ली गई. इस मामले की प्राथमिकी सराय ढेला थाने में भुक्तभोगी परिवार ने दर्ज कराया है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला लेकिन ठगों का पता नहीं चला है. कोयलांचल में ठगों का गिरोह अलग-अलग ढंग से अलग-अलग लोगों को लगातार ठग रहा है. कभी नौकरी दिलाने के नाम पर तो कभी नामांकन के नाम पर तो कभी प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. ठगी भी इतनी चालाकी से की जाती है कि पहले लोगों को पता ही नहीं चलता है. सबकुछ लूट जाने के बाद जब उन्हें पता चलता है तो पुलिस केस के अतिरिक्त उनके पास कोई विकल्प नहीं होता. पुलिस भी बहुत दिलचस्पी नहीं दिखलाती. ठग भी भूमिगत हो जाते है, इसलिए भी पहचान नहीं हो पाती.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+