गिरिडीह(GIRIDIH): झारखंड के शिक्षा मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो का काफिला बीते दिन शाम डुमरी के नेशनल हाईवे 19 से गुजर रहा था. तभी मंत्री की नजर अचानक सड़क पर पड़े घायल पर गई. मंत्री ने उसकी जानकारी लेनी चाही और काफिले को रूकवा कर पूछताछ की, तो पता चला कि व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार है. जो काफी दर से हाईवे सड़क अचेत पड़ा हुआ है. मंत्री ने गाड़ी से खुद उतर कर घायल व्यक्ति को अपने निजी एंबुलेंस से मीना जेनरल अस्पताल ईलाज के लिए भेजा.
बगोदर के किसी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे मंत्री
मंत्री द्वारा इस मानवीय सेवा की चर्चा पूरे डुमरी में हो रही है. क्योंकि अचेत पड़े इस घायल व्यक्ति को सड़क में गुजर रहे कई राहगीरों के नजर इस पर जरूर पड़ी, लेकिन किसी ने उस व्यक्ति की सुध भी नहीं ली. जबकि मंत्री द्वारा उसे अपने एंबुलेंस से तुरंत इलाज के लिए मीना जेनरल अस्पताल में भेजा गया. बता दें कि सुबे के शिक्षा मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो अपने निवास स्थान भंडारीदाह से बगोदर एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इसी दरमियान डुमरी के केबी हाई स्कूल के बगल स्थित एन एच 19 में अचेत पड़े उस व्यक्ति पर मंत्री का नजर गया और उन्होंने अपना पूरा काफिला ही रोक दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के पश्चात बगोदर की ओर रवाना हुए.
बाइक अनियंत्रित हुई तो बीच सड़क गिर पड़ा व्यक्ति
दरअसल, यह घटना शनिवार शाम को घटित हुई जब डुमरी थाना क्षेत्र के चेगरो निवासी तालेश्वर पंडित चेगरो से अपने बाइक से कुलगो जा रहे थे. इसी दरम्यान उनका बाइक अनियंत्रित हो गया और बाइक सहित खुद सड़क पर गिर गए. इस घटना में उन्हें सिर में गहरी चोटें आई है जिससे वह सड़क में ही अचेत पड़ा रहा. इधर मंत्री के स्कॉट में जा रहे निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार ने घायल के परिजनों को घटना की सूचना दे दिया है. फिलहाल घायल का इलाज मीना जनरल अस्पताल में किया जा रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+