रांची(RANCHI): राज्यभर में सर्दी का सितम जारी है. राजधानी समेत राज्य भर में बादल हटने के बाद कनकनी बढी हुई है. पूरे प्रदेश में सर्द हवा का कहर जारी है. हवा की रफ्तार से अधिकतम तापमान के बाद न्यूनतम तापमान भी अपने औसत से नीचे आया हुआ है. राज्यभर में यह 3 से 5 डिग्री तक तापमान नीचे गिरा हुआ है. जमशेदपुर जिले को छोड़कर अन्य सभी 23 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. शुक्रवार को राज्य का न्यूनतम तापमान अभी तक के जाड़े के सीजन का सबसे कम 6.8 डिग्री रहा. जो औसत से 3 डिग्री नीचे रहा. अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले अगले 3 दिनों के दौरान ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. सर्द हवाएं बहने के कारण कनकनी और भी बढ़ेगी.
दिन में धूप खिलने से मिली राहत
राजधानी रांची में हवा की रफ्तार दिन में 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रही. हवा की रफ्तार तेज होने के कारण दिन में खिली हुई धूप से भी सर्दी से राहत नहीं हो सकी. जिससे तापमान में दिनभर उतार-चढ़ाव होने के बावजूद अधिकतम पारा सामान्य से 2 डिग्री कम रहा. राज्य के सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. कई भागों में भी सुबह के दौरान धुंध छाए हुए है, लेकिन तेज हवा और धूप खिलने से कुहासा छटा हुआ है. न्यूनतम तापमान 3.0 से 5.0 डिग्री तक सामान्य से नीचे चल रहा है.
सुबह के कोहरे के बाद दिन में साफ रहेगा मौसम
राज्य के अन्य शहरों में भी ठंड से लोगों का बुरा हाल है. पिछले 24 घंटों के दौरान संथाल में कड़ाके की सर्दी रही. इससे 24 घंटों के दौरान देवघर में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया. मेदनीनगर का तापमान 8.5 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान सर्द हवाएं चलेंगी और कनकनी बनी रहेगी. सुबह में धुंध के बाद मौसम दिन में साफ रहेगा.
4+