सड़क और पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


जमशेदपुर(JAMSEHDPUR): गोविंदपुर के लोगों की समस्या को लेकर जिला परिषद परितोष सिंह अपने समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सड़क की मरम्मत करने, ग्रामीणों की पेयजल समस्या दूर करने आदि की मांग की गई है.
बता दें कि 235 करोड़ की लागत से गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का शुभारंभ हुआ, लेकिन अब तक लोगों को पानी नहीं मिला है, ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड हुआ और 200 करोड़ लेकर चंपत हो गया. उधर सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई है, और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. पूरे इलाकों में गंदगी का अंबार लगा है. जबकि इस क्षेत्र में टाटा मोटर कंपनी टाटा पावर कंपनी और सीमेंट प्लांट के साथ कई बड़ी कंपनी इस इलाके में है. उसके बावजूद भी गोविंदपुर की जनता मूलभूत सुविधा से कोसों दूर हैं।
रिपोर्ट- रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+