बोकारो(BOKARO): झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया/संयोजिका अध्यक्ष संघ के बैनर तले बोकारो के होसिर मध्य विद्यालय मैदान में गोमिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के रसोइया एवं संयोजिका की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सारो मंडल ने किया. इस बैठक में पांच सूत्री मांगों पर चर्चा की गई,साथ ही गोमिया प्रखंड स्तरीय कमिटी का गठन एवं विस्तारीकरण पर बल दिया गया.
इस अवसर पर संघ की अध्यक्षा सारो मंडल ने कहा कि बीते वर्ष सूबे के शिक्षा मंत्री के साथ पांच सूत्री मांगों पर वार्ता के पश्चात सभी मांगो पर सहमति बनी थी. उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांग है कि पारा टीचर की तरह सेवा शर्त नियमावली बनाकर हमें भी स्थाई किया जाए. आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के तर्ज पर हमारा भी मानदेय बढ़ाया जाए. पांच लाख रुपए का बीमा दिया जाए. इसके अलावा सेवानिवृत्त होने पर पेंशन दिया जाए,साथ ही कार्य के दौरान चोट लगने पर समुचित इलाज की व्यवस्था कराया जा. उन्होंने कहा कि सहमति के बावजूद अभी तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा कि देश के नौनिहालों को हर दिन भोजन परोसने का काम विद्यालय की रसोईया एवं संयोजिका करती है. परंतु राज्य सरकार रसोइयों को उपेक्षा की दृष्टि से देख रही है. विद्यालय खुलने से बंद होने तक लगभग सात घंटे विद्यालय अवधि में काम करने वाली रसोइया/संयोजिका को न्यूनतम मजदूरी से भी कम भुगतान किया जाता है. इसके बावजूद भी हम सब ईमानदारी से अपने कार्यो का निर्वहन करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार रसोइया/संयोजिका के मानदेय में बढ़ोतरी करने के साथ साथ सेवानिवृत्त होने पर पेंशन देना भी सुनिश्चित करें,अन्यथा आने वाले दिनों में हम सब आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे. उन्होंने प्रखंड के सभी रसोइया/संयोजिका को आह्वाहन करते हुए कहा कि आगामी 19 मई को होसिर मध्य विद्यालय मैदान पर होने वाले बैठक में सभी लोग भाग लेकर अपने एकजुटता का परिचय देते हुए संघ को मजबूती प्रदान करें.
ये सभी रहे मौजूद
मौके पर संघ के बोकारो जिला अध्यक्ष सारो मंडल, रेखा देवी, लक्ष्मी देवी, शहनाज खातून,सरिता देवी,कविता देवी, रेशमा परवीन, शांति देवी,धनवंती देवी, लीला देवी,गीता देवी, यशोदा देवी,मंजू देवी,अजीत प्रजापति,देवानंद प्रजापति सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो
4+