मिलिए झारखंड के जामताड़ा के "दस लखिया" साइबर अपराधियों से


धनबाद(DHANBAD) | आइये मिलिए जामताड़ा के "दस लखिया" साइबर अपराधियों से. पुलिस ने उनके ठिकाने से 10 लाख चालीस हज़ार रुपए बरामद किया है. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में दो साइबर अपराधियों को पकड़ा. गिरफ्तार अपराधियों के नाम संजीत मंडल व जीतेन गोराई है. इनके पास से 10 लाख ₹40000 नगद , राशन कार्ड, दो पासबुक, 9 सीम कार्ड , आठ मोबाइल भी बरामद किए गए है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बिंदापाथर थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी जुटे हुए हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. उसके बाद साइबर डीएसपी की अगुवाई में टीम गठित की गई और छापामारी के बाद यह सफलता मिली.
फिलहाल झारखंड में प्रतिबिंब एप पूरी तरह से सक्रिय है. इससे भी पुलिस को सफलता मिल रही है. गिरिडीह में तो पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान ही छेड़ रखा है. धनबाद में भी गिरफ्तारियां हो रही है. दो दिन पहले निरसा में छापेमारी को गई पुलिस टीम के साथ साइबर अपराधियों ने हाथापाई की. थानेदार का मोबाइल छीनकर भागने लगे. यह सब कुछ ऐसे मामले हैं, जो साइबर अपराधियों की आर्थिक ताकत को बताते है. वह अब इतने सक्षम हो गए हैं कि पुलिस से भी भिड़ने को तैयार रहते है. साइबर अपराधी पूरे झारखंड के लिए समस्या बन गए है. जामताड़ा की पाठशाला से निकले साइबर अपराधी देश के विभिन्न राज्यों में फैल गए हैं और ठगी के धंधे को अंजाम दे रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+