बोकारो - बोकारो से खबर आई है जहां सड़क किनारे थोक मात्रा में दवाइयों के पैकेट फेंके हुए मिले हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर यह किसकी करतूत है. इस तरह से दवाइयों का फेंका जाना चिंता का विषय है. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. रामगढ़ जाने वाली सड़क के किनारे ये दवाइयां फेंकी हुई मिली हैं.
फेकी हुई दवाइयों के बारे में विस्तार से जानिए
बोकारो से रामगढ़ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर ईट मोड़ के समय पर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी और शॉर्ट एक्सपायरी वाली दवाई फेंकी हुई मिली है. कुछ दवाइयां के पैकेट तक नहीं खुले हैं. 6 माह में कुल दवाइयां एक्सपायर कर जाएंगी. अब यह जांच की जा रही है कि आखिर कहां से यह दवाइयां आई हैं. निश्चित रूप से यह माना जा रहा है कि किसी सरकारी चिकित्सा केंद्र कि यह दवाइयां हो सकती हैं.
जब इसकी सूचना ड्रग्स इंस्पेक्टर को मिली तो उन्होंने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. ड्रग्स इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने कहा कि यह पता लगाया जाएगा कि आखिर कहां से यहां पर दवाइयां लाकर फेंकी गई हैं . इसके लिए पुलिस से भी मदद ली जा सकती है. आम लोगों का कहना है कि इस तरह से लावारिस तरीके से दवाइयां को यूं ही फेंक देना खतरनाक भी हो सकता है.कोई जानवर खा ले तो उसका नुकसान हो सकता है. लोगों का यह भी कहना है कि अस्पताल में दवाइयां रहती हैं लेकिन मरीजों को उपलब्ध नहीं कराया जाता है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने बोकारो के सिविल सर्जन से इस बारे में जानकारी मांगी है.
4+