चाईबासा(CHAIBASA):कोल्हान में नक्सल विरोधी अभियान के बीच माओवादियों ने अपनी धमक दर्ज कराई है.गोइलकेरा इलाके में कदमडीहा पंचायत सचिवालय को बम से उड़ा दिया है.भवन उडाने के बाद माओवादियों ने दीवार पर लिखा है कि 12 से 24 फरवरी तक प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं. बता दें कि कोल्हान में माओवादियों के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों का अभियान तेज है.कई बार टोटो इलाके में माओवादी और सुरक्षा बल आमने सामने आ गये थे.माओवादियों के द्वारा दर्जनों बार IED ब्लास्ट किया गया है.
भाकपा माओवादियों नें पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडिहा पंचायत में पंचायत भवन को उड़ाया. घटना रात्रि एक बजे की बतायी जा रही है.तेज धमाके की आवाज़ सुन कर आसपास के लोगों ने बाहर निकल कर देखा कि पंचायत सचिवालय को उड़ा दिया गया है.
वहीं नक्सलियों द्वारा दीवार पर लिखे गये लेखन में बताया है कि 12 से 24 फरवरी तक भाकपा माओवादियों नें राज्य व्यापी प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं.माओवादियों को खदेडने के नाम पर पुलिस और सैनिक बलों द्वारा कोल्हान के आदिवासियों के उपर चलाया जा बर्बर युद्द अभियान बंद करे,कोल्हान के गांवों और जगंलों में बमबारी क्यों?मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जबाब दें.मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+