रांची(RANCHI): अगले महीने के आरंभ में G-20 समूह देशों के प्रतिनिधि झारखंड की राजधानी रांची आ रहे हैं. यहां होने वाली बैठक में भी शिरकत करेंगे. बताया जा रहा है कि कम से कम 200 विदेशी मेहमान इस बैठक में शिरकत करेंगे. उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है. इसके लिए तैयारी जोर शोर से की जा रही है. राज्य सरकार. भी बड़े सर पर इस अंतरराष्ट्रीय बैठक की तैयारी में हिस्सेदारी निभा रही है.
16 फरवरी को होटल रेडिसन ब्लू में एक मॉक ड्रिल किया गया
सुरक्षा के लिहाज से उनके रहने के स्थान पर विशेष सुरक्षा बल लगाए जाएंगे. एटीएस ने इसके लिए तैयारी की है.16 फरवरी को होटल रेडिसन ब्लू में एक मॉक ड्रिल किया गया. जिसमें किसी व्यक्ति के बंधक बनाए जाने पर किस प्रकार से छुड़ाए जाना है,इसका रिहर्सल हुआ.
जी-20 समूह देशों के मेहमानों का स्वागत भव्य तरीके से हो इसके लिए अलग स्तर से तैयारी हो रही है. शहर को सजाया और संवारा जा रहा है. जिन रास्तों से विदेशी मेहमानों का काफिला गुजरेगा उसे अतिक्रमण मुक्त कर सजाया जा रहा है.
मॉक ड्रिल में दो दर्जन प्रशिक्षित कमांडो लगाए गए
एटीएस की ओर से मॉक ड्रिल के तहत बहुत तरीके से बंधक को छुड़ाया गया.इस मॉक ड्रिल में दो दर्जन प्रशिक्षित कमांडो लगाए गए. सभी ने सफलतापूर्वक अपने कार्यों का निष्पादन किया. जिला पुलिस के स्तर से 2 और 3 मार्च को होने वाले G-20 समूह सम्मेलन में अलग से अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाई जाएंगे. 1 मार्च से ही विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा और वे 4 मार्च तक रांची में रह सकते हैं.
4+