लातेहार (LATEHAR): लेवी नहीं देने पर लातेहार में माओवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. माओवादियों ने तीसरी रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य में आगजनी करने के साथ ही काम में लगे कर्मियों के साथ मारपीट भी किया.
वर्कर्स को घंटों बनाया बंदी
बता दें कि भाकपा माओवादी द्वारा बीते दिन रेलवे ब्रिज के निर्माण कार्य में लगे कई मशीनों को आग के हवाले कर दिया. लातेहार चंदवा बरकाकाना बारवाडीह रेल खण्ड पर टोरी जंक्शन के महज दस किलोमीटर दूर डगड़गिया पुल के तीसरी रेलवे फेज ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है.जिसका निर्माण कार्य टीटीपीआईएल नामक कम्पनी के द्वारा कराया जा रहा है. भाकपा माओवादी ने कार्यस्थल पर पहुंचकर काम कर रहे वर्करों को कहा कि जल्दी से काम बंद करो और तुम लोग यहां से भाग जाओ. मशीनों को बंद करने में थोड़ा सा लेट हुई तो वर्करों के साथ मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग भी की. वर्करों को एक घंटा बंधक बनाकर रखा. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली घटनास्थल पर ही लगभग 2 घंटा मौजूद रहे. निर्माण कार्य स्थल पर तीन पोकलेन मशीन एक जेसीबी दो पाइल्स मशीन और मोटरसाइकिल डीजे को आग के हवाले कर दिया. जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
घटनास्थल पर छोड़ा पर्चा, दी धमकी
माओवादियों ने हस्तलिखित एक पर्चा छोड़ घटना की जिम्मेदारी ली है.जानकारी देते चले कि लेवी नही मिलने के कारण भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. पर्चा में कहा गया हैं कि दुबारा काम चालू करने पर आगे भी अंजाम भुगतना पड़ेगा. इधर काफी सुदूरवर्ती औ घोर नक्सल प्रभावित इलाकों होने के कारण मंगलवार की शाम पुलिस घटना स्थल नहीं पहुंच सकी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बुधवार की सुबह घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. माओवादीओं ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दिखाते हुवे घटना को आजम देकर एकबार फिर पुलिस को चुनौती दी है.
रिपोर्ट : गोपी कुमार सिंह, लातेहार
4+