टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत युवाओं का देश है. यहां की आबादी में लगभग 56% हिस्सा युवाओं का है. युवा इस देश के कर्णधार हैं. देश की शक्ति हैं. इसलिए उन्हें और मजबूत होना चाहिए. आज के इस तकनीकी युग में युवाओं का परिवार के प्रति लगाव कम होता जा रहा है. युवाओं में जी-जी को लेकर ज्यादा क्रेज है.अब देखिए देश के एक ऐसे बड़े शख्स ने युवाओं को क्या नसीहत दी है. उन्हें सुझाव के तौर पर यह संदेश दिया है.
अब G-G क्या है. हां, जी मोबाइल का नेटवर्क 4G- 5G जिसे कहते हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने युवाओं को यह संदेश दिया है कि 4जी और 5जी के चक्कर में वे अपने माताजी और पिताजी को कहीं पीछे तो नहीं छोड़ रहे हैं. कहीं उनकी भावना की कम कद्र तो नहीं कर रहे हैं. दरअसल, आज के इस तकनीकी युग में इंटरनेट युग में युवा उड़ान भर रहा है, लेकिन पारिवारिक मूल्यों को छोड़ रहा है जबकि यह गलत प्रवृत्ति है.
गुजरात के गांधीनगर में पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. मुकेश अंबानी ने कहा कि परिवार वह इकाई है जो किसी शख्स की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देती है. माता- पिता के योगदान को बच्चों को नहीं भूलना चाहिए. उन्हें यह समझना चाहिए कि आज वह जिस मुकाम पर हैं,वह उनकी मेहनत और त्याग का प्रतिफल है. मुकेश अंबानी अपने परिवार को बहुत अहमियत देते हैं. उनकी पत्नी नीता अंबानी भी धीरूभाई अंबानी परिवार को संजो कर रखती हैं. इसी मूल्य को मुकेश अंबानी छात्रों को समझा रहे थे.
4+