धनबाद(DHANBAD): आज की तेज दुनिया में भी ट्रांसफार्मर के बूथ की खराबी को दूर करने में 15 से 20 दिन का समय अगर लगे तो इसे क्या कहा जाएगा. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, इस वजह से 15-20 दिनों तक धनबाद शहर में रोजाना 5 से 6 घंटे बिजली गुल रह सकती है. 10 दिनों से शहर के कई इलाकों में खूब लोडशेडिंग हो रही है. कारण बताया जा रहा है कि पुटकी ग्रिड में 80 मेगा वाट के ट्रांसफार्मर के बूथ में आई खराबी के चलते यह स्थिति बनी है. शुरू में ट्रांसफार्मर से तेल निकालकर सिर्फ बुश को बदलने की योजना थी पर अब नया ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत महसूस की जा रही है. पुटकी का ट्रांसफार्मर लगभग 45 साल पुराना है. उससे पूरी क्षमता के अनुसार बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मरम्मत के बाद भी जानकार बताते हैं कि यह कारगर साबित नहीं हो सकता है. इसके बाद डीवीसी ने चंद्रपुरा से ट्रांसफार्मर लाने का निर्णय किया है. मामला चाहे जो भी हो लेकिन जाड़े में भी धनबाद के लोगों को अगर बिजली संकट झेलना पड़े तो इसे क्या कहेंगे. गर्मी के दिनों में अत्यधिक लोड का बहाना कर उपभोक्ताओं को बिजली नहीं दी जा रही थी. इसके पहले डीवीसी और झारखंड राज्य बिजली निगम के बीच विवाद के कारण लगातार कई महीनों तक लोडशेडिग होती रही. उसके बाद भी कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी केबल के नाम पर बिजली काटी जाती रही है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि धनबाद में बिजली कभी नहीं सुधरेगी. आश्चर्य तो इस बात का होता है कि बिजली जैसी मूलभूत सुविधा नहीं रहने के बाद भी विरोध की आवाज बहुत तेज नहीं होती. नतीजा होता है कि विभाग भी सुस्त पड़ा होता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+