रांची(RANCHI): कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है.काँग्रेसियों में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर देश भर में उत्साह है.अब तक की सबसे बड़ी पद यात्रा कांग्रेस कर रही है. इस यात्रा के जरीय अपनी जमीन तलाशने में जुटी हुई है.भारत जोड़ो यात्रा का आज 81वां दिन है और यह यात्रा अब इंदौर मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है. इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा में झारखंड के करीब 50 नेता शामिल होने के लिए इंदौर रवाना हो गए. इसमें कांग्रेस के अलावा झामुमो के भी नेता शामिल हैं.
ये सभी होंगे शामिल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में सभी नेता और मंत्री रांची से इंदौर के लिए निकले हैं. इसमें भारत जोड़ो यात्रा के झारखंड प्रभारी सुबोधकान्त सहाय के अलावा विधायक दल नेता आलमगिर आलाम,मंत्री बादल पत्रलेख,बन्ना गुप्ता,मिथलेश ठाकुर, विधायक प्रदीप यादव,अनूप सिंह, अम्बा प्रसाद,रामचन्द्र साहिस,शिल्पी नेहा तिर्की के अलावा कई नेता और कार्यक्रता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे.
मिथलेश ठाकुर ने क्या कहा
मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि आज लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है. देश में बढ़ती नफरत के खिलाफ राहुल गांधी ने यात्रा की शुरुवात की है. इसका असर दिख रहा है. लोग लाखों की संख्या में अब इस यात्रा में जुड़ रहे हैं.राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा से सभी लोगों में उत्साह है., मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से देश एकता और अखंडता में जुड़ रहा है. देश में फैली नफरत के खिलाफ हम मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं. कुछ शक्तियां देश को तोड़ने में लगी है हर तरफ नफरत फैला रही है लेकिन हम इस यात्रा के भारत में फैली नफरत को खत्म करेंगे.
4+