देवघर (DEOGHAR): देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को जिला चुनाव पदाधिकारी के पद से हटा दिया गया है. या कहा जांए कि उन्हें चुनाव कार्य से मुक्त कर दिया गया है. हालांकि भजंत्री जिले के उपायुक्त बने रहेंगे. बता दें कि जिला उपायुक्त ही जिला निर्वाचन अधिकारी भी हो यह जरूरी नहीं है.
चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को दिया निर्देश
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने 9 नवंबर से 5 जनवरी तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्य से देवघर के उपायुक्त को अलग करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था. जिसके बाद आयोग के निर्देश का पालन करते हुए राज्य सरकार ने उपायुक्त को चुनाव कार्य से मुक्त कर दिया.
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ही लेगा आखिरी फैसला
राज्य सरकार ने उपायुक्त को डीईओ के पद से हटाने की सहमति मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग को भेजी है. ऐसे में देवघर उपायुक्त को चुनाव कर से हटाने का आखिरी निर्णय केंद्रीय निर्वाचन आयोग ही.
4+