रांची(RANCHI): देश में एक राज्य मणिपुर 80 दिन से जल रहा है.मणिपुर से हर दिन एक अलग डरावनी तस्वीर सामने आती है.अब मणिपुर के मामले पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर दिख रहा है. INDIA गठबंधन का प्रतिनिधि मंडल मणिपुर के दौरा कर वहां के हालात से अपने शिर्ष नेतृत्व को अवगत कराया है,झारखंड विधानसभा में भी INDIA गठबंधन के विधायकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मणिपुर में जैसे हालात है वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है.हर दिन मणिपुर में बेटियों को नोचा जा रहा है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप्पू साधे हुए है.प्रधानमंत्री को दिल की बात करने की जरूरत है.मन की बात तो हर दिन करते है.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. मणिपुर के मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी खतरनाक है.वहां के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. जहाँ डबल इंजन की सरकार है वहाँ बेटी सुरक्षित नहीं है.झारखंड से प्रतिनिधि मणिपुर जाएगा.
झामुमो विधायक सीता सोरेन ने कहा कि मणिपुर की घटना पर पूरा देश निंदा कर रहा है.लेकिन देश के प्रधानमंत्री चुप्पी साध कर बैठे है.देश का एक राज्य जल रहा है,प्रधानमंत्री विदेश का दौरा और गृह मंत्री चुनाव की तैयारी में लगे है.मणिपुर को बचाने की जरूरत है.
विधायक दीपिका पांडे ने कहा कि मणिपुर में गाजर मूली के जैसा लोगों को काटा जा रहा है. हालात जरूरत से ज्यादा खराब है लेकिन वहां नेट बंद कर मीडिया को रोका जा रहा है. INDIA के प्रतिनिधि वहां पीड़ित से मिलने गए थे हालात ऐसे है कि बयान नहीं कर सकते हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+