रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी नियोजन नीति, विधि व्यवस्था सहित रोजगार के मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर दिखा. विपक्ष के नेता सदन के बाहर सीढ़ी पर बैठ कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही थी.
राज्य के लिए एक नीति नहीं बना सकी सरकार
इस दौरान भाजपा विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि राज्य सरकार सभी मुद्दों पर विफल है. जो वादा चुनाव में किया था वह वादा कही मौन हो गया है. लेकिन हम विपक्ष में है और सरकार को आइना दिखाने का काम करेंगे. सरकार ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन आज तक एक नीति नहीं बना सकी यह राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात है.
विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट
वहीं हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था चौपट है. हेमन्त सोरेन सरकार को यूपी से सिख लेनी चाहिए कि कैसे गैंगस्टर पर कार्रवाई होती है. अब यूपी में अपराधी जाने से डरते है. इस सरकार बेटियां सुरक्षित नहीं है. हर दिन बलात्कर और गोली चलने के मामले सामने आ रहे है. सरकार में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि पलामू में अकाल की हालत है.ऐसे में कई सिंचाई योजना बंद बड़ी है.इन योजनाओं को शुरू करने से किसान के चेहरे खिलेंगे. पीरि,जमुने,चाको और सोनरे सिचाई परियोजना को स्वीकृति नहीं दी गई है.इसी फ़ाइल CM के टेबल पर लटकी हुई है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+