रांची(RANCHI): 68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज हुए पांच मुक़ाबलों में तेलंगाना की टीम का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला. तेलंगाना की टीम ने कुल तीन मुक़ाबलों में पदक प्राप्त किया. बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तेलंगाना के एथलीट कुराई प्रवीण को स्वर्ण पदक आंध्र प्रदेश के कूदा राघवेंद्र को रजत और मुक़ाबले में तेलंगाना के कार्तिक राठौड़ को कांस्य पदक भी मिला है.
बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में सीबीएसई के मनसा देवी को स्वर्ण पदक, इंटरनेशन बोर्ड की अमेरा कौशला एवं तेलंगाना की गाइनी नक्शथर को कांस्य पदक मिला. अंडर 14 एथलेटिक्स में आज झारखंड की झोली में आने से कांस्य पदक तीन सेकंड के फैसले पर रह गया. झारखंड के उपेंद्र कुमार ने बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल किया. झारखंड के उपेंद्र कुमार ने 11.69 सेकंड में दौड़ पूरा करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया.
600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश के मो. समीर खा को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ, राजस्थान की दिव्यांशु को रजत और हरियाणा के जयदीप को कांस्य पदक मिला. बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की जाह्नवी को स्वर्ण पदक, विद्या भारती की संध्या राजपूत को रजत पदक, गुजरात की नगर रविषका को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग 3 केजी शॉटपुट में कर्नाटक की तेजस्विनी को स्वर्ण पदक, हरियाणा की हनप्रीत को रजत और राजस्थान की दिव्या को कांस्य पदक मिला है. शाटपुट बालक वर्ग में तमिलनाडु को टर्नेश को स्वर्ण पदक बिहार के आकाश कुमार को रजत पदक एवं हरियाणा के अभिनय आनंद को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
सभी विजेताओं को रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद दिवेंदु तिग्गा, आयोजन सचिव धीरसेन ए सोरेंग, झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सी डी सिंह, महासचिव शिव कुमार पाण्डे ने पदक प्रदान किया.
4+