IND vs SA Ranchi ODI: दो दिनों में ही खत्म हो गए ऑनलाइन टिकट, अब इस दिन से मिलेगा ऑफलाइन


रांची (RANCHI): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को खेले जाने वाले वनडे मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जोरदार उत्साह है. JSCA स्टेडियम में होने वाले इस रोमांचक मुकाबले के ऑनलाइन टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं. कुल 6500 टिकट ऑनलाइन बेचे गए, जो महज दो दिनों में ही खत्म हो गए.
JSCA के उपाध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि ऑनलाइन टिकट खत्म होने के बावजूद दर्शकों के लिए पर्याप्त टिकट उपलब्ध हैं. ऑफलाइन टिकट की बिक्री 25 नवंबर से स्टेडियम के बाहर बनाए गए चार काउंटरों पर शुरू होगी. टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा. एक आधार कार्ड पर अधिकतम दो टिकट मिलेंगे. साथ ही अगर दर्शक नवजात शिशु को भी स्टेडियम लाना चाहते हैं, तो उसके लिए अलग टिकट लेना अनिवार्य होगा.
टिकट बिक्री के दौरान कड़ा बंदोबस्त
भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए काउंटर के बाहर बैरिकेड लगाए गए हैं. भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगी. प्रशासन टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए भी निगरानी रखेगा.
स्टेडियम में सुरक्षा और तकनीकी तैयारियों की जांच
शनिवार को JSCA स्टेडियम में फायर सेफ्टी को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. आपात स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया दी जाए, इसकी भी जांच हुई. फैंस की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और अफवाह रोकने पर अधिकारियों ने समीक्षा की. फ्लडलाइट की टेस्टिंग भी की गई. दूसरी बार टेस्टिंग 29 नवंबर को होगी ताकि मैच के दौरान किसी तकनीकी समस्या की नौबत न आए.
मैच वाले दिन मौसम में बदलाव की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार रांची में 30 नवंबर को बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि बारिश की संभावना कम है. बादल छाने से ठंड थोड़ी कम महसूस होगी, लेकिन दिसंबर के मध्य तक पारा फिर तेजी से नीचे जा सकता है.
4+