बेमौसम बारिश से लोहरदगा में बड़ा हादसा! कुहांसे की वजह से सात फीट नीचे गढ्ढे में गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत


लोहरदगा(LOHARDAGA):झारखंड में अचानक मौसम ने कल से अपना मिजाज बदल लिया है.राज्य के अलग अलग जिलों में रुक-रुककर जहां बारिश हो रही है, तो वहीं कहीं कहीं तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है. वहीं गुरुवार को लोहरदगा में बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया.
कुहासा की वजह से ट्रैक्टर चला रहे युवक को रास्ता नहीं पता चला
आपको बताये कि लोहरदगा जिला के सलगी पंचायत में नल-जल योजना में काम करके लौट रहा युवक अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक युवक के घर लौटते समय अचानक मौसम बदल गया, और तेज बारिश की वजह से कुहासा छा गया,जिसकी वजह से ट्रैक्टर चला रहे युवक को रास्ता नहीं पता चला और सात फीट गढ्ढे में ट्रैक्टर पलट गया.
ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई
मौके पर ही सहरसा के सोनवर्षा अगमा गांव निवासी युवक बंटी कुमार सिंह की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. इससे पहले मृतक बंटी सिंह गुमला जिला के भरनो में नल जल योजना का कार्य किया था.इसके बाद कुडू प्रखंड क्षेत्र के सलगी पंचायत में इस योजना के तहत कार्य कर रहा था.परिवार वालों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया है.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
4+