गढ़वा:बेरहम पति ने कुल्हाड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, पढ़ें हत्या की वजह


गढ़वा(GARHWA):झारखंड के गढ़वा जिले से रिश्तों को तार-तार करनेवाली खबर सामने आई है. जहां रमकंडा थाना क्षेत्र मे आपसी विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है.वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और आरोपी पति हरि भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है.
घरेलू विवाद में हत्यारा बना पति
वहीं मृत महिला नागवंती देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है. आपको बताये कि ये पूरा मामला रमकंडा थाना क्षेत्र के मुरली गांव का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात किसी बात को लेकर मुरली गांव निवासी हरि भुइयां,अपनी पत्नी के साथ विवाद कर रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने टांगी से अपनी पत्नी पर वार कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं इस हमले में 40 वर्षीय पत्नी नागवंती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.वहीं मामले में थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि हत्या के मामले में पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
4+