नहीं रहे भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, सीएमडी विधायक ने दी श्रद्धांजलि


धनबाद(DHANBAD): भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक ईकाई अखिल भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह का निधन शुक्रवार को सुबह 9 बजे वर्ल्ड हेल्थ हाॅस्पिटल ,दुर्गापुर में ईलाज के दौरान हो गया. वह एक सप्ताह से अस्वस्थ्य चल रहें थे. पार्थिव शरीर को दुर्गापुर हाॅस्पिटल से आवास बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया 3 ले जाने के क्रम में संघ कार्यालय ,विश्वकर्मा भवन, पुलिस लाईन ,धनबाद में ध.को.क.संघ के महामंत्री रामधारी, के.पी.गुप्ता जे.बी.सी.सी.आई. सदस्य ,कोल इण्डिया, महासंघ के पदाधिकारी अयोध्या मिश्रा, प्रेम शंकर मंडल एवं संघ कार्यकर्ताओं समेत बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रवंधन निदेशक सीमरन दत्ता, राज सिन्हा विधायक ने अंतिम दर्शन कर नम आखों से पुष्पांजलि दी.
भारतीय मजदूर संघ के कर्मठ, जुझारू एवं मृदुभाशी कार्यकर्ता थे
संघ के महामंत्री सह केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य रामधारी ने बताया कि वे भारतीय मजदूर संघ के कर्मठ, जुझारू एवं मृदुभाशी कार्यकर्ता थे. इनके निधन से भारतीय मजदूर संघ को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती. वे धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री भी रह चुके थे.
श्रद्धांजलि देने वालो में यह थे शामिल
मौके पर विन्देश्वरी प्रसाद, धर्मजीत चौधरी, रामरतन सिंह, सुभास माली, लोकेश सिंह, रामकृष्ण यादव, माधव सिंह, अरिंजय श्रीवास्तव, एम पी गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, बीपी चौधरी, नवनीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लाल बिहारी यादव, भोला यादव, राजलाल यादव, दयाराम सिंह यादव, तारकेश्वर सिंह, महावीर चैहान, के.के. सिंह, प्रशांत नियोगी, सुमन्त कुमार सिंह, संजीव सिंह, लाल मोहन दास, अरविन्द कुमार, धर्मेन्द्र पान्डेय, राजेश कुमार, चीमन कुमार, प्रवीण झा, विरेन्द्र कुमार सिंह, रेखा वोस, रमेश चौबे , सी0वी0 प्रसाद, कुश कुमार सिंह, वालमुकुन्द राम, रामचन्द्र पासवान, बी.एन.झा, दिपक कुमार, सुर्यनाथ सिंह, ओम कुमार सिंह, ए.के. दुवे, डी के सिंह, संतोष सिन्हा आदि सैंकडो़ मौजूद थे.
4+