लोहरदगा(LOHARDAGA): राज्य में चल रहे सियासी हलचल के बीच शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान दोनों ने नगर में राजकीयकृत उत्क्रमित +2 कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया, इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है, जेएमएम के सभी विधायक एकजुट है और कल सभी रांची में दिखेंगे. उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार थी, है और आगे भी रहेगी. उन्होंने किसी भी तरह के खतरा होने की आशंका से इंकार किया. उन्होंने कहा कि आगे भी हम पूर्व की भांति ही एकजुट रहेंगे.
शिक्षा का बेहतर माहौल किया जा रहा तैयार
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है. ताकि सरकारी विद्यालय में प्रदेश के गरीब बच्चें उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर सकें. इस दिशा में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि शिक्षा हमें समाज के साथ खड़ा रहने के साथ-साथ हमें मजबूत करने का भी कार्य करती है. उन्होंने कहा कि हर माता-पिता को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने की दिशा में कार्य करना चाहिए.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+