कतरास कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने आजसू छात्र संघ की सदस्यता ग्रहण की


धनबाद(DHANBAD) - आज आजसू छात्र संघ ने कतरास कॉलेज में कोयलांचल प्रभारी हीरालाल महतो की अध्यक्षता में बैठक की. कतरास कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने आजसू छात्र संघ की सदस्यता ग्रहण की. बैठक में आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दयानंद महतो, बीबीएमकेयू अध्यक्ष विशाल महतो ओर नावाडीह पंचायत के उप मुखिया विकास कुमार भी उपस्थित हुए. हीरालाल महतो ने सभी नए सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए संगठन में स्वागत किया. साथ ही यह भरोसा दिलाया कि संगठन हमेशा सबके लिए खड़ा रहेगा.
अभी तो यह सिर्फ रुझान है ,आगे आगे देखिये
विशाल महतो ने कहा कि अभी तो सिर्फ दर्जनों छात्रों ने सदस्यता ली है, कतरास कॉलेज में आजसू छात्र संघ का अभी तो रुझान आना शुरू हुआ है , बहुत जल्द ही यह संख्या सैकड़ो में होगी और जल्द ही कॉलेज कमेटी का गठन कर दिया जाएगा. साथ ही सभी नए सदस्यों को संगठन कार्यो से अवगत कराया गया. छात्र नए सदस्यों के साथ कॉलेज प्राचार्य जीसी रॉय से मिले. बैठक में आकाश प्रामाणिक, कुलदीप रवानी, रोहित रजवार, राजा लोहरी, नीतीश सैनी, अमित दुबे, विक्की महतो, रोहित प्रसाद, सिंकू खान, रितिक दास, करण दास, राजा कुमार, बिष्णु, अमन चौरसिया, राहुल मोदक, राजा रवानी आदि दर्जनों ने आजसू छात्र संघ की सदस्यता ली.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+