धनबाद(DHANBAD) | उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं लोगों की सुरक्षा के लिए 131 छठ घाटों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने की है. साथ ही महत्वपूर्ण छठ घाटों पर गोताखोरों की टीम को भी मौजूद रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा 19 नवंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक एवं 20 नवंबर को सुबह 4 बजे से दिन के 10 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी ने धनबाद नगर निगम के मनईटांड छठ तलाब, बेकारबांध, रानी बांध, रेलवे पंपू तालाब, खोखन तालाब, बिग बाजार के पास सुगियाडीह तालाब तथा मटकुरिया छठ तलाब के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.
ग्रामीण इलाकों पर भी पैनी निगाह
इसके अलावा टुंडी, तोपचांची, निरसा, एगारकुंड, बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया, पुटकी आंचल, बाघमारा के छठ तालाबों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. बेकारबांध के राजेंद्र सरोवर, लोको टैंक, खोखन तालाब, मनईटांड छठ तलाब, रानी बांध धैया, सुगियाडीह, गोविंदपुर छठ तालाब, खुदिया नदी, कुम्हारडीह छठ तालाब, देवियाना बड़ा तालाब, पंचायत डैम के नीचे एमएस छठ घाट, खुदिया नदी छठ घाट कालुबथान, मैथन 6 नंबर छठ घाट, हरिहरपुर के राजा बांध छठ घाट और हरिहरपुर के लखनपुर बांध में गोताखोरों के साथ तैराकों की मौजूदगी रहेगी. 19 नवंबर एवं 20 नवंबर को 15 स्थान पर बैरिकेडिंग की जाएगी. सभी स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
ट्रैफिक में किये गए बदलाव
अनुमंडल पदाधिकारी ने 19 नवंबर को दोपहर 1बजे से रात के 9 बजे तक तथा 20 नवंबर को भोर के 2 बजे से सुबह 9 बजे तक पूजा टॉकीज, बेकारबांध छठ घाट के प्रवेश द्वार, चंद्रशेखर चौक, सिटी सेंटर, एप्पल रेस्टोरेंट के पास, पंपु तालाब के पूर्वी भाग, पंपु तालाब के पश्चिमी भाग, रानी तालाब पेट्रोल पंप के पास, आईएसएम गेट धैया, लीलावती विवाह स्थल, मटकुरिया छठ तालाब मेन रोड, करकेंद मोड़, मेमको मोड़, राजा तालाब तथा बिग बाजार के पास राजा तालाब जाने वाली सड़क के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय पर अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है. साथ ही स्थिति पर सतत निगरानी रखने एवं भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+