Gomia:-बोकारो के गोमियां प्रखंड में एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक युवक जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मौत हो गयी. यह घटना हजारी पंचायत के खुदगड्ढा गांव की है. जहां छठ पूजा को लेकर जेसीबी मशीन से एक तालाब की साफ-सफाई की जा रही थी. इस दौरान जेसीबी मशीन के बकेट के चपेट में आने से वहां खड़े एक युवक की मौत हो गई.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
अचनाक इस घटना के होने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, इसके बाद आनन-फानन में युवक को गोमिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन, उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया.
कैसे हुआ हादसा ?
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बोकारो की एक संस्था की ओर से खुदगड्ढा गांव स्थित एक तालाब की साफ-सफाई जेसीबी मशीन से कराया जा रहा था. सफाई के दौरान एक युवती जेसीबी मशीन में ऑपरेटर के बगल में बैठ गई. इस दौरान संभावना जताई जा रही है कि मशीन का बकेट लिवर ऑपरेट हो गया. जिसकी वजह बकेट अनियंत्रित होकर घूम गया, जिसके चलते पास में खड़ा युवक अजय कुमार प्रजापति इसकी जद में आने से गिर गया. जिसके बाद उसकी मौत ही हो गई
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची गोमिया पुलिस
इस खबर के मिलते ही गोमिया थाना पुलिस दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. इसके बाद मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की बात कही. इस अनहोनी के घटने के बाद लोगों में मायूसी देखने को मिली
रिपोर्ट- संजय कुमार
4+