कम वर्षा ने झारखंड के किसानों की बढ़ाई चिंता, सामान्य से 47 प्रतिशत कम हुई बारिश, पाकुड़ में सबसे कम वर्षा

देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. अधिकतर राज्यों में बारिश हो रही है. बात झारखंड कि करे तो मानसून इस बार झारखंड में देरी से दस्तर दी है. हालांकि पिछले तीन दिनों से राज्यभर में बारिश हो रही है. जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन अभी भी राज्य भर में कई ऐसे जिले है जहां औसतन से कम बारिश हुई है.

कम वर्षा ने झारखंड के किसानों की बढ़ाई चिंता, सामान्य से 47 प्रतिशत कम हुई बारिश, पाकुड़ में सबसे कम वर्षा