झारखंड में एक बार फिर से कमल खिलेगा..! रघुबर के इस पोस्ट के बाद कयासों का बाजार फिर से गर्म


रांची(RANCHI): झारखण्ड में सियासी सरगर्मी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्ट बाद चर्चा और तेज तेज हो गई .चर्चा फिर शुरू हुई की क्या सच में राज्य में भाजपा की सरकार बनने वाली है और क्या झारखण्ड ममुक्ति मोर्चा के साथ राज्य में सियासी समीकरण बदलने वाला है.
दरअसल झारखण्ड के देवघर में भाजपा नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक की इसके बाद कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम किया है.इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश की पूरी टीम शामिल रही.
इस बीच ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया.जिसमें उन्होंने लिखा कि एक बार फिर से भाजपा की सरकार राज्य में बनेगी.
भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री J.P.Nadda जी के नेतृत्व में झारखण्ड में एक बार फिर से कमल खिलेगा।उन्होंने लिखा कि "आदरणीय जेपी नड्डा जी ने आज बाबा बैद्यनाथ धाम में विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया। इसके बाद कार्यकर्त्ता सम्मेलन में शामिल होकर सभी का उत्साहवर्धन किया।
परिवार में विवाह होने से झारखंड से बाहर रहने के कारण मैं इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका। मैं कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओ को बधाई देता हूं।
Bharatiya Janata Party (BJP)"
इस पोस्ट के बाद के फिर चर्चा का बाजार गर्म है.और जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली दौरे के बाद राज्य में भाजपा और झामुमो के बीच गठबंधन की चर्चा शुरू हो गयी थी .
4+