केंदुआडीह जहरीला गैस मामला: धनबाद पहुंचे कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक, उपायुक्त ने कहा धनबाद-रांची मुख्य सड़क भी खतरे में


धनबाद(DHANBAD): केंदुआडीह थाना क्षेत्र में गैस का कहर लगातार जारी है. कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक की माने तो इस क्षेत्र में जहरीले गैस का प्रकोप लगातार बढ़ता जाएगा, वहीं, धनबाद उपायुक्त ने रांची-धनबाद मुख्य मार्ग को भी खतरे में बताया है. जिसका उपाय मात्र विस्थापन है.
केंदुआडीह में जहरीले गैस का कहर लगातार चौथे दिन भी जारी है, लागातार लोग गैस की चपेट में आकर बीमार पड़ रहें हैं, वहीं, क्षेत्र में शासन-प्रशासन का दौरा भी लगातार जारी है. शनिवार को धनबाद पहुंचे कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक ने बीसीसीएल अधिकारियों को लेकर उपायुक्त से मिले और गैस से प्रभावित क्षेत्र पर विस्तृत चर्चा की. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र में जहरीले गैस का प्रभाव लगातार बढ़ता जाएगा. जिस वजह से प्रभावित क्षेत्र में लोगों का रहना खतरे से खाली नही है, और इसका उपाय मात्र विस्थापन है. लोगों को जल्द से जल्द वहां से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना होगा.
वहीं केंदुआडीह गैस प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से कोई कारगर उपाय नही किया जा रहा है, यदि ऐसा ही रहा तो यहाँ की स्थिति भोपाल गैस त्रासदी जैसा होगा. उन्होंने कहा कि अबतक जितने भी अधिकारी यहां आए हैं, सभी ने सिर्फ भय का माहौल बनाने का काम किया है, किसी ने भी गैस को रोकने को लेकर कोई ठोस पहल नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल लोगों को डरा कर यहाँ से भगाने पर तुली है, जो होने नही दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि लोगों को यहां से खाली कराना हीं है तो लोगों को समुचित व्यवस्था देनी होगी.
इस संबंध में धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि उक्त क्षेत्र में जहरीले गैस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि धनबाद - रांची मुख्य मार्ग भी अब खतरे में है, ऐसे में वहां के लोगों को विस्थापित करना ही इसका एक मात्र उपाय है. उन्होंने बताया कि जल्द ही उक्त क्षेत्र में विस्थापन को लेकर कैम्प लगाया जाएगा और लोगों की मांगें जानने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोग स्वेक्षा से उस जगह को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले जाते.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+