देवघर (DEOGHAR): 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य की स्थापना की गई थी. मंगलवार झारखंड 22 साल का हो गया. प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस पर राज्यभर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को राज्यभर में स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. देवघर के शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में भी जिलास्तरीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का उदघाटन झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया. समारोह के तहत चल रहे कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को लाभ दिया गया. इसके बाद सैकड़ों करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन भी किया गया.राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत रांची से सीएम हेमंत सोरेन ने भी कई योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया गया. स्थानीय स्तर पर जिला के प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद रहे. खासकर isbt(inter state bus terminal) का भी उदघाटन हुआ.
inter state bus terminal हर तरह से है खास
isbt के चालू होने से देवघर से अन्य राज्यों में आवगमन करने में अब ट्रैन के भरोसे नहीं रहना होगा. लगभग 20 एकड़ के क्षेत्र में 40 करोड़ से अधिक राशि ख़र्च कर इसका निर्माण कराया गया है. अपने आप मे यह टर्मिनल कई मायनों में खास है. सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह टर्मिनल में एक साथ इस 109 बसें लग सकती है. मंत्री ने बताया कि इसी वित्तीय वर्ष में सीएम हेमंत सोरेन यहां आकर खुद बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करने के बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने कहां की वर्तमान सरकार झारखंड के विकास के लिए पूरी ताकत से हर संभव प्रयास कर रही है. इन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय मे झारखंड विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनेगा. स्थापना दिवस समारोह में जीप अध्यक्ष,डीसी, एसपी,जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी,कई दलों के नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय उपस्थित रहे. हालांकि सीएम को ed के समक्ष पेश होने और ed की कार्यवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने बोलने से परहेज किया.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+