लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा के जिला मुख्यालय मैदान में आज राज्य स्थापना दिवस के मौके पर विकास मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने किया. इस मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 9045 लाभुकों के बीच 44 करोड़ 63 लाख की परिसंपत्ति का वितरण किया.
मिनी ट्रेक्टर का वितरण
कार्यकर्म के दौरान मंत्री ने विकास मेला का निरीक्षण भी किया. साथ ही मंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु दुर्घटना सहायता,अंत्येष्टि सहायता योजना,प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों के बीच में चेक का वितरण किया.साथ ही मंत्री ने मौके पर किसानों के बीच मिनी ट्रैक्टर का भी वितरण किया. संबोधन में मंत्री ने कहा कि झारखंड का विकास नियमित रूप से उत्तरोत्तर हो रहा है. और वर्तमान सरकार इस दिशा में नियमित रूप से कार्य कर रही है. इन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार राज्य के विकास में पूरी तरह से कटिबद्ध है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+