अंग्रेजों के जमाने का स्टीम चालित इंजन वाला रोड रोलर बन गया धनबाद का हेरिटेज, जानिए क्या थी इसकी विशेषताएं

अंग्रेजों के जमाने का स्टीम इंजन चालित रोड रोलर धनबाद का धरोहर बन गया है. 1932 के आसपास तत्कालीन धनबाद नगर पालिका ने यह रोड रोलर की खरीद की थी. यह रोड रोलर नगरपालिका के बैंक मोड़ कार्यालय में पड़ा हुआ था. वहां से उसे उठाकर बेकार बांध लाया गया और बेकार बांध के चंद्रशेखर सिंह चौक पर स्थापित कर धरोहर बना दिया गया.

अंग्रेजों के जमाने का स्टीम चालित इंजन वाला रोड रोलर बन गया धनबाद का हेरिटेज, जानिए क्या थी इसकी विशेषताएं