दुमका (DUMKA): 15 नवंबर को धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के साथ-साथ झारखंड राज्य का स्थापना दिवस है. इस मौके पर मंगलवार को दुमका में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन ने सुबह में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया. उसके बाद एसपी महिला कॉलेज के पास स्थापित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भाजपा, झामुमो, राजद सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और कई संगठनों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. देश की आजादी में उनके योगदान की चर्चा की गई.
कई कर्मियों को किया गया सम्मानित
इंडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक बसंत सोरेन ने किया. इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के कर्मियों को सम्मानित किया गया. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच कराड़ों रुपये मूल्य के परिसंपत्ति का वितरण किया गया. अपने संबोधन में विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है. कम से कम 4 घरों के लिए हम आप सभी को बिरसा मुंडा बनना होगा. अगर नहीं बन सकते तो जयंती मनाने का कोई औचित्य नहीं है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+