पशु तस्करों का दिमाग तो देखिये -एक तो डाक पार्सल लिखा कंटेनर, साथ में तीन नंबर


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के बरवड्डा में डाक पार्सल लिखे जिस कंटेनर से गोवंश की तस्करी का मामला मंगलवार की सुबह पकड़ में आया था, उसके बारे में खुलासा हुआ है कि तस्करों ने कंटेनर में तीन नंबर लगा रखे थे और यह नंबर राज्य के हिसाब से बदल दिए जाते थे. हालांकि अभी कंटेनर पुलिस के कब्जे में है और अज्ञात तस्करों सहित चालक, सह चालक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आपको बता दें कि मंगलवार को तड़के गौ रक्षा दल ने मुखबिर की सूचना पर इस कंटेनर को कई किलोमीटर तक दौड़ा कर पकड़ा था. कंटेनर पर बड़े-बड़े अक्षरों में डाक पार्सल लिखा हुआ था लेकिन जब गौ रक्षक दल के सदस्य डाक पार्सल को खोले तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. निर्दयता पूर्वक गोवंश को बांधकर रखा गया था. उसमें से तीन या चार गोवंश मर भी गए थे.
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे गोवंश तस्करों का बहुत बड़ा केंद्र बन गया है. अमूमन तरीका बदल-बदल कर तस्कर यह काम करते हैं. हालांकि सभी थानों से गुजरने वाले वाहनों को पासिंग कोड दिया जाता है और इसी कोड के आधार पर गाड़ियां बिना किसी रोक-टोक के सरपट दौड़ती बंगाल तक पहुंच जाती है. इस काम में एक बहुत बड़ा और मजबूत सिंडिकेट काम करता है. इस सिंडिकेट से पंगा लेने वालों को जान मारने की धमकी भी दी जाती है. पुलिस को भी इसमें हिस्सेदारी मिलती है और नतीजा यह है कि तस्करी का यह धंधा कभी मंदा नहीं पड़ता.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+