दुर्घटनाग्रस्त ऑटो से 50 बोतल अवैध शराब बरामद, बिहार में खपाने की थी योजना


देवघर (DEOGHAR) : बिहार में शराब बंद होने के बाद बिहार में झारखंड से व्यापक पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है. शराब के माफिया कभी एंबुलेंस, मालवाहक वाहन तो कभी बालू के अंदर या गिट्टी के बीच शराब की खेप बिहार भेजते हैं. पुलिस लगातार इसके खिलाफ कार्रवाई भी करती है. लेकिन शराब माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं देखा जा रहा है. ताजा मामला देवघर के देवीपुर से सामने आया है. पुलिस ने ऑटो से 50 बोतल शराब को बरामद किया है. बता दें कि शराब की बोतलें ऑटो की छत में छिपा कर रखी गयी थीं.
तहखाना में छुपायी थी शराब
देवीपुर से एक ऑटो में व्यापक पैमाने पर शराब की खेप बिहार ले जायी जा रहा थी. लेकिन चालक की गलती के कारण ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सड़क किनारे खेत में जा गिरा. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को अस्पताल पहुंचाया. वहीं जब ऑटो की तलाशी ली गई तो पता चला कि ऑटो की छत पर एक तहखाना बनाया गया है. जिसमें से 375ml की 225 पीस 750ml की 50 पीस शराब को बरामद किया. चालक का भला हो कि इसकी गलती के कारण बिहार पहुंचायी जा रही शराब पुलिस के हाथ लग गयी और माफियाओं की पोल खुल गई.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+