- News Update
- Jharkhand News
लोहरदगा (LOHARDAGA): नगर के रियाडा इलाके स्थित हनुमान मंदिर के गुंबद पर एक युवक के चढ़ जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना सोमवार देर रात की है. रात में अंधेरा होने की वजह से युवक को गुंबद से नीचे उतारने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जब लोगों के प्रयास से बात नहीं बनी तो, पूरे मामले की सूचना सदर पुलिस को दे दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गुंबद से नीचे उतरने के बाद अपने साथ ले गई.
परेशानी का सबब
इस बीच लोगों के बीच दर बना रहा कि कहीं गुंबद पर चढ़े युवक का पैर न फिसल जाएं. जिसके वजह से वो गिर सकता है. ऐसे में उसकी जान भी जा सकती है. लोगों ने पहले तो उसे उतरने में बड़ी मशक्कत की, कुछ लोग ऊपर भी चढ़े और युवक को समझने बुझाने की कोशिश की. लेकिन युवक किसी भी सुनने को तैयार ही नहीं दिखा. घंटो की कोशिश से भी बात नहीं बनी तो पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सहकुशल उतरने के बाद अपने साथ थाने ले गई. हालंकि युवक कब, कैसे और क्यों गुंबद पर चढ़ा, यह लोगों को पता नहीं चल पाया. कुछ लोगों का यह भी कहना है की युवक की दिमागी स्थिति ठीक नहीं है. मझरा जो भी हो, इस कड़ाके की ठंड में देर रात मंदिर के सबसे उपरी छोर में युवक का चढ़ जाना और हंगामा करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
Thenewspost - Jharkhand
4+

