- News Update
लोहरदगा (LOHARDAGA): छठ पर्व के बाद अपने गंतव्य की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होना लाजमी था. लेकिन ऐसा लगता है कि रांची डीआरएम ऑफिस ने इसके लिए पहले से अपनी तैयारी नहीं कर रखी थी. इनकी नज़रअंदाजी का नमुमा लोहरदगा रांची पैसेंजर ट्रेन में देखने को मिला. ऐसे में महिला यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. उन्हें ट्रेन में न सीट मिला और भीड़ के कारण वो ट्रेन के अंदर तक नहीं चढ़ पाईं.
कई यात्रियों की छूटी ट्रेन
वहीं ट्रेन का बॉगी नहीं बढ़ाने की वजह से कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई. बॉगी में चढ़ने के लिए लोगों को जद्दो-जहद करनी पड़ी. कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ तो गए, लेकिन अंदर जगह नहीं होने की वजह से उन्हें काफी समस्या हुई. लोग एक के उपर एक खड़े होकर यात्रा करने पर मजबूर दिखे. कुछ यात्री ट्रेन की गेट पर लटके हुए नजर आए. यात्रियों के लिए परेशानियां हर स्टेशन में बढ़ती रही. ऐसे में कहा जा सकता है कि पर्व-त्योहार के बाद घर या काम पर वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे पहले से तैयार नहीं था.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
Thenewspost - Jharkhand
4+

