सोमवार की सुबह बैंक मोड़ और देर रात को भूली की आग ने डराया धनबाद को,जानिए क्या है पूरा मामला


धनबाद(DHANBAD): सोमवार की सुबह बैंक मोड़ के श्याम भवन के प्रथम तल पर स्थित लक्ष्मी नारायण कॉस्मेटिक होलसेल दुकान में आग लगी थी, उसके बाद सोमवार की आधी रात के बाद भूली मोड़ की टायर दुकान में अचानक आग भड़क गई. भीड़भाड़ वाले इलाके में आग लगने से शहर में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी .दमकल विभाग भी त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचा. लेकिन आग टायर में लगी हुई थी ,इसलिए बुझाने में काफी परेशानी हुई .आग की लपटें खतरनाक ढंग से निकल रही थी. अगल-बगल के लोगों ने पानी की बौछार कर आग को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए. आग बढ़ती ही गई, दमकल विभाग के पहुंचने के बाद आग पर नियंत्रित पाया जा सका. इस दौरान अगल-बगल के लोगों की सांसे अटकी रही. हालांकि आग को फैलने के पहले ही नियंत्रित कर लिया गया और एक बड़े हादसे को दमकल विभाग में टाल दिया.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+