लोहरदगा(LOHARDAGA):लोहरदगा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है.जहां पुलिस ने दो लोडेड देसी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि हथियार का भय दिखाकर लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, बाइक सहित कई सामान बरामद किया है.
इस तरह पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि तीनों अपराधी सदर थाना क्षेत्र के जुरिया डीएवी रोड़ स्थित सितामनी एक्का के मकान पर किराए पर रहते थे.गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी शैलेश कुमार साहू, राजेन्द्र महली और इमरोज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लूट की घटना को दे चुके है अंजाम
एसपी ने बताया कि आरोपियों के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के हिरही और बदला गांव एरिया से लूट की घटना को अंज़ाम दिया गया.आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने इनके पास से 21 सौ रूपए भी बरामद किया.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
4+