रांची(RANCHI): झारखंड में JSSC CGL की परीक्षा को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है. परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा कर छात्र सड़क पर उतर कर आयोग पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में JSSC ने इस पूरे परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की बात को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है. आयोग का दावा है कि बिना वजह हंगामा किया जा रहा है. अब दस्तावेज वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. छात्रों के सभी आरोप पर एक-एक कर जवाब दिया है.
आयोग की ओर से साफ किया गया है कि किसी तरफ से भी CGL की परीक्षा में गड़बड़ी नहीं हुई है. छात्र बिना दबाव की राजनीति कर रहे है. लेकिन आयोग अपने स्तर से जांच कर चुकी है और किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि छात्र का आरोप है कि पहले दिन के पेपर में कम अंक मिले और दूसरे दिन में ज्यादा. इसके पीछे की वजह है कि पहले दिन हिन्दू भाषा में परीक्षा ली गई थी जबकि दूसरे दिन स्थानीय भाषा में पेपर था. इससे यह साफ है कि जिन बच्चों ने स्थानीय भाषा में परीक्षा दी है वह ज्यादा बेहतर लिख पाए हैं.
इसके अलावा आयोग की ओर से बताया गया है कि छात्रों के आरोप पर जब आयोग की ओर से उनसे सबूत मांगा गया तो खाली पेन ड्राइव और CD दी गई थी. जब चेक किया गया तो वे खाली थे. इससे साफ होता है कि छात्र बिना तथ्य के प्रदर्शन कर रहे हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+