गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के हीरोडीह थाना इलाके में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव मिलने कि सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों कि भीड़ घटनास्थल पर जुट गई है. वहीं, जानकारी मिलने के बाद हीरोडीह थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई. महिला के शव की पहचान ललिता देवी के रूप में हुई है.
वहीं, मृतिका ललिता देवी की मां ने हत्या का आरोप सुनील मंडल नामक व्यक्ति पर लगाया है. मृतिका की मां का कहना है कि सुनील मंडल के साथ ललिता का विवाद हुआ था. उसकी बेटी का ससुराल बेहराबादा है और कुछ दिन पहले ही उसकी बेटी अपने चार बच्चों के साथ मायके आई थी. उसकी बेटी से घर से निकली थी और फिर घर नहीं आई और आज सुबह उसका शव पड़ा मिला. हालांकि, सुनील मंडल कौन है इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.
रिपोर्ट: दिनेश
4+