धनबाद(DHANBAD): धनबाद के आईआईटी आईएसएम में इसी साल जनवरी महीने में कार्यभार संभालने वाले प्रोफेसर को क्या मालूम था कि धनबाद से वह अब कभी जीवित नहीं जा सकेंगे. 32 वर्षीय प्रोफेसर यशवंत कुमार गुजाला की एक महीने पहले ही शादी हुई थी. पत्नी के हाथों की मेहंदी अभी पूरी तरह से छूटी भी नहीं थी कि मांग का सिंदूर उजड़ गया.
पूरा मामला
मंगलवार को आईआईटी आईएसएम के स्विमिंग पूल में डूबने से उनकी मौत हो गई. हमेशा की तरह मंगलवार की सुबह भी वह अन्य लोगों के साथ स्विमिंग पूल गए थे. फिर वह गहरे पानी में चले गए और उनकी मौत हो गई. इस दौरान करीब 15 लोग भी स्विमिंग पूल में थे. जब प्रोफेसर गुज़ाला नजर नहीं आए तो उन्हें तलाशा गया. स्विमिंग पूल के कर्मी ने छलांग लगाई तो उन्हें पानी के नीचे पाया. उन्हें बाहर निकाला गया .शरीर में कोई हरकत नहीं दिखी तो उन्हें सीपीआर दी गई. फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर उनकी सांसे नहीं लौटा सके .इधर ,घटना की सूचना पाकर हावड़ा से परिजन मंगलवार को धनबाद पहुंचे. अस्पताल पहुंचने पर उनकी पत्नी बेसुध हो गई. पिता अपने जवान बेटे का शहर देखकर गश खाकर लगातार गिर रहे थे. डॉ यशवंत माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. डॉ यशवंत आईआईटी खड़कपुर से माइनिंग इंजीनियर में किए थे. डॉ यशवंत के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम में मौत की वजह पानी में डूबना बताया गया है. शरीर के किसी भी अंग में चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.
मल्टीपरपस बिल्डिंग के उद्घाटन को किया स्थगित
इधर, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का मंगलवार को आईआईटी आईएसएम का दौरा था .यहां उन्हें आईआईटी में बैंक, डाकघर के साथ-साथ शादीशुदा रिसर्च स्कॉलर के हॉस्टल सहित अन्य सुविधाओं वाली मल्टीपरपस बिल्डिंग का उद्घाटन करना था. इस घटना की सूचना निर्देशक ने फोन पर मंत्री को दी. उसके बाद सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. घटना के बाद स्विमिंग पूल में तत्काल लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+