धनबाद(DHANBAD): धनबाद में नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. हालांकि आज भी निगम चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन धनबाद में उम्मीदवारों को लेकर रोज नए-नए दावे किए जा रहे हैं. उम्मीदवारों की सक्रियता भी बढ़ गई है. दौरा भी शुरू हो गया है. अब उम्मीदवार घर घर जाकर धनबाद के भाग्य को बदलने का दावा करेंगे. यह बात सच है कि हाल के दिनों में निगम में कई अच्छे काम हुए हैं, लेकिन इस बार भी प्रत्याशियों को पुराने मुद्दों का ही सहारा लेना पड़ेगा. नगर निगम ने 14वें वित्त आयोग की राशि से लगभग एक सौ करोड़ की सड़के बनवाई जरूर लेकिन आज भी कई मोहल्ले ऐसे हैं, जहां सड़कें नहीं पहुंच पाई है. निगम क्षेत्र में ₹1000 करोड़ की जलापूर्ति योजना चल रही है, लेकिन योजना की रफ्तार बहुत धीमी है. 2 साल से नगर निगम बोर्ड भंग होने के कारण जनप्रतिनिधि भी चुप है. हो सकता है कि हर मोहल्ले में पानी पहुंचाने का वादा लेकर उम्मीदवार मैदान में उतरे. नगर निगम चुनाव में ट्रैफिक जाम भी एक बड़ा मुद्दा रहेगा. फ्लाईओवर की मांग की जा रही है. श्रमिक चौक से बैंक मोड़ तक जाम की समस्या बहुत पुरानी है. लेकिन उसका कोई स्थाई हल नहीं निकला है. फ्लाईओवर का मामला अभी तक टेंडर के खेल में चल रहा है. सॉलिड वेस्ट प्लांट बनाने की योजना भी खटाई में है. बीते एक दशक से योजना जमीन के कारण रुकी हुई है. यानी कहा जा सकता है कि नगर निगम में 2022 का चुनाव भी पुराने मुद्दों पर ही लड़ा जाएगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+