बोकारो(BOKARO)- राज्य के अनेक स्थान से एमआरपी से अधिक पर शराब बेचे जाने की शिकायत मिलती रही है. कुछ शराब दुकानदारों के खिलाफ करवाई होती है लेकिन अधिकांश लोग बच निकलते हैं. बोकारो से यह खबर आई है जहां छापेमारी में यह स्पष्ट हुआ कि दुकानदार एमआरपी से अधिक पैसे वसूल रहा है. ग्राहकों से इसकी पुष्टि भी हो गई. उसके बाद दुकानदार को दंडित किया गया है.
जानिए उत्पाद विभाग के कालाबाजारी करने वाले दुकानदार पर क्या कार्रवाई की
हर ब्रांड की शराब की उपलब्धता बराबर है. कहीं किसी भी तरह की कमी नहीं है .बावजूद इसके शराब दुकानदार कृत्रिम कमी को बताते हुए ग्राहकों से निर्धारित दर से अधिक पैसा वसूल करते हैं. यानी ब्लैक में शराब बेचते हैं. इसकी शिकायत झारखंड के विभिन्न जिलों से लगातार मिल रही है. इधर उत्पाद विभाग में सभी जिला कार्यालय को छापेमारी करने का निर्देश दिया है.
बोकारो जिले के खुसरो में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने छापेमारी कर यह पाया कि दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूल रहा है. औचक निरीक्षण में यह बात साक्ष्य के साथ सामने आ गई. इसकी रिपोर्ट जिला उपायुक्त को दी गई. उपायुक्त के निर्देश पर ही यह छापेमारी बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने की थी.
दोषी दुकानदार पर क्या हुई कार्रवाई जानिए
उत्पाद विभाग में कार्रवाई करते हुए फुसरो नगर परिषद क्षेत्र संख्या दो लाइसेंस नंबर बी ओके एफ एल 032/2022-23 दुकान पर 105000 का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि का विभाजन इस प्रकार किया गया है. केएस मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को 100000 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा. वहीं शराब दुकान में काम करने वाले संबंधित कर्मी को 5000 जुर्माना भरना पड़ेगा. इस संबंध में आगे कार्रवाई जारी रहेगी.
4+