गुमला(GUMLA): गुमला जिला झारखंड का एक ऐसा जिला है जहां 50 से अधिक पिकनिक स्थल है. जहां पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में नए साल की शुरुआत के साथ ही इस पिकनिक स्थलों पर लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं. नया साल मनाने आए लोगों का जश्न भी देखते ही बन रहा है. जिले के पालकोट, बसिया, कामदारा, सिसई, डुमरी, चैनपुर, बिशुनपुर के कई इलाकों में नदियों का बहता पानी और झरनों का आकर्षण लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. इन जगहों पर लोग केवल नए साल के अवसर पर ही नहीं बल्कि सालों भर यहां आते हैं.
हालांकि, इनमें से कई स्थल ऐसे हैं, जो खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी खतरनाक भी देखने में लगते हैं. कई बार इन स्थलों पर ऐसी दुर्घटनाएं घटी हैं, जिसको लेकर प्रशासन को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में 2025 के नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन भी विशेष रूप से सतर्क नजर आ रहा है. जिले के डीसी कर्ण सत्यार्थी द्वारा लगातार इलाके में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट बताया है कि जिले के कई ऐसे पिकनिक स्थल हैं, जहां पर लोगों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई है. ऐसे में इन स्थलों पर सुरक्षा की व्यवस्था पूरी तरह से की जा रही है. साथ ही विपरीत परिस्थितियों पर कैसे समस्याओं से निपटा जाए उसे लेकर भी प्रयास किया जा रहा है. विशेष रूप से टीम को वहां पर मौजूद रहने का भी निर्देश दिया गया है.
डीसी ने बताया कि गुमला जिला में 50 से अधिक ऐसे पिकनिक स्थल है जहां पर न केवल गुमला बल्कि गुमला के बाहर के इलाके से भी लोग अपने पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. गुमला जिला का हीरदाह, बाघमुंडा, नागफनी शंख नदी सहित कई ऐसे स्थान हैं जहां पर लोग नदियों के किनारे पहाड़ों के बीच पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. ऐसे में डीसी ने सभी पदाधिकारी को विशेष रूप से चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. ताकि यहां पर आने वाले लोगों की जो खुशी है उसमें किसी तरह से कोई दिक्कत का सामना उन्हें न करना पड़े.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह गुमला
4+