देवघर (DEOGARH): आज वर्ष 2025 का पहला दिन है. नव वर्ष की आज सभी ओर धूम मची है. सभी अपने-अपने तरीके से नव वर्ष का स्वागत करने और इसका भरपूर मजा उठाने की कोशिश में हैं. नव वर्ष के अवसर पर आज देवघर मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. सभी नए साल पर पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर अपने और अपने परिवार की मंगल कामना कर रहे हैं. अहले सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है. लोगों कि मानें तो साल की शुरुआत पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने से सालों भर सुख-समृद्धि बनी रहती है. तीर्थ पुरोहित भी मानते हैं कि जिस तरह ईश्वर का नाम लेकर किसी कार्य की शुरुआत की जाती है उसी तरह साल का शुभारंभ भी महादेव की पूजा और जलाभिषेक के करने से सालों भर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
4 किलोमीटर दूर तक लगी है श्रद्धालुओं की लाइन
वहीं, हर साल की तरह नव वर्ष के पहले दिन बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी है. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षित और सुलभ जलार्पण कराने की पूरी व्यवस्था की गई है. सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन मंदिर से 4 किलोमीटर दूर तक लगी हुई है. जगह-जगह पेयजल, चलंत शौचालय, अतिरिक्त पुलिस कर्मी, दंडाधिकारी की व्यवस्था की गई है. खुद जिला उपायुक्त विशाल सागर द्वारा रूट लाइन से लेकर बाबा मंदिर तक का जायजा लगातार लिया जा रहा है. कंट्रोल रूम से भी हर गतिविधि पर नज़र बनाई जा रही है. उम्मीद है आज डेढ़ लाख के आसपास श्रद्धालुओं द्वारा बाबा की पूजा अर्चना की जाएगी.
रिपोर्ट: ऋतुराज
4+