जमशेदपुर: शराब दुकान के कर्मचारियों ने जमकर किया हंगामा, जानिये इसकी वजह


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब एजेंसी के कार्यालय में शराब की दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. सभी शराब कर्मचारियों ने बवाल काटा. कर्मचारियों का सीधा आरोप था कि पांच से छ: माह पूरे हो चुके हैं, मगर कंपनी प्रबंधन की ओर से अब तक किसी भी कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है. जिस कारण सभी परेशान कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया.
घंटों हंगामा के बाद एजेंसी के मैनेजर ने सभी को आज शाम तक आश्चाशन दिया गया कि आप लोगों की मांगों को कंपनी के उच्च अधिकारी को इसकी सुचना दे दी जाएगी. कुछ ना कुछ हल निकाल लिया जाएगा. जिसके बाद सभी कर्मचारी शान्त हुए और अपने अपने काम पर वापस लौट गए.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार झा
4+